Search
Close this search box.

बलिया: ददरी मेला के भोजपुरी नाइट्स में बोले निरहुआ- “छपरा में बने रहें खेसारी, जनता देगी साथ”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले में रविवार रात भारतेंदु मंच पर आयोजित भोजपुरी नाइट्स कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी अभिनेता-गायक एवं पूर्व सांसद दिनेश लाल ‘निरहुआ’ ने राजनीति, आगामी चुनावों और कलाकार खेसारी लाल यादव की हार पर खुलकर अपनी बात रखी।

निरहुआ ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में “यूपी में बाबा बा” का प्रभाव है, वैसा ही असर अब बिहार में भी दिख रहा है। उन्होंने दावा किया कि “जैसे 2022 में योगी आदित्यनाथ पुनः सत्ता में आए, वैसे ही 2027 में भी आएंगे।” ‘यूपी में काबा’ के सवाल पर उन्होंने अपने अंदाज़ में गाकर जवाब दिया “यूपी के बच्चा-बच्चा के फरमाइश में योगी जी, अईले बाइस में योगी जी, फिर सताइस में योगी।”

खेसारी लाल की हार पर बोले निरहुआ — “राजनीति में जीत-हार लगी रहती है”

निरहुआ ने कहा कि राजनीति में हार-जीत आम बात है। उन्होंने अपनी हार का उदाहरण देते हुए बताया कि “2019 में मैं हारा था, फिर भी आज़मगढ़ में बना रहा और जनता ने बाद में साथ दिया।” उन्होंने खेसारी लाल यादव को संदेश देते हुए कहा“छपरा नहीं छोड़ना चाहिए। जनता के बीच बने रहें, सेवा करते रहें, जनता ज़रूर साथ देगी।”

विपक्ष पर साधा निशाना

निरहुआ ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि “जब विपक्ष हारता है तो वोट चोरी की बात करता है, लेकिन जब जीत जाता है तो कुछ नहीं कहता।” उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सभी जातियों ने जातिगत दीवारें तोड़कर एनडीए को वोट दिया और यही तस्वीर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगी।

बिहार-यूपी में ‘बाबा’ के प्रभाव की बात

निरहुआ ने दावा किया “लोग बता रहे हैं यूपी में बाबा बा, अब बिहार में भी बाबा बा। बाबा जहां जाते हैं, तहलका मचा देते हैं।”कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने भविष्य की राजनीतिक तस्वीर और जनता के रुझान को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी।

ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें