Search
Close this search box.

वाराणसी: पुष्प प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे को मिले सर्वाधिक पुरस्कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: राजकीय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 22 से 24 फरवरी तक तीन दिवसीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय अलंकृत उद्यान कंपनी गार्डन कचहरी में किया गया।

इस अवसर पर 23 फरवरी,2025 रविवार को कम्पनी गार्डेन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महापौर (मेयर) अशोक तिवारी के कर कमलों द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के 03 रनिंग शील्ड समेत 81 पुरस्कार मुख्य उद्यान निरीक्षक मुकेश कुमार ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी के कुल 159 श्रेणियों में से 102 श्रेणियों में पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने प्रदर्शनी लगाये।

इस प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की उद्यान इकाई ने प्रदर्शनी में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले वर्ष के 71 पुरस्कार के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 30 प्रथम, 23 द्वितीय, 28 तृतीय पुरस्कार (कुल 81 पुरस्कार) सहित गमले में लगे सदाबहार पौधे ,गमले में लगे मौसमी फूल, एवं कटे फूलों की श्रेणी में 3 रनिंग शील्ड जीते।

पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल ने पैन्सी, गेंदा, साल्विया, डेहलिया, स्टॉक, एस्टर,साइकस, सकुलेन्ट, शताबरी, कैक्टस, स्वागत बुके ,टेबल डेकोरेशन, मनी प्लांट में प्रथम पुरस्कार,गमले में लगे बिगोनिया क्रोटन,रंगोली, पिटूनिया,तथा गुलदस्ता में द्वितीय जबकि ,बरबिना, सीनेरिया,गजेनिया,पैन्सी, में तृतीय पुरस्कार जीते। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों समेत पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की उद्यान इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे।

इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन ने वाराणसी मंडल की उद्यान टीम, मुख्य उद्यान निरीक्षक मुकेश कुमार एवं सहायक मंडल नगर इंजीनियर अनिल कुमार सिंह को बधाई देने के साथ ही उद्यान इकाई के सभी कर्मचारियों के कठिन परिश्रम, लगन एवं समर्पण की हृदय से प्रशंसा की।

Leave a Comment

और पढ़ें