Search
Close this search box.

वाराणसी: सीएचसी चोलापुर में एचआईवी मेगा कैंप का सफल आयोजन, 569 लाभार्थियों को मिला लाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जिला क्षय रोग अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर तथा प्रभारी दिशा यूनिट वाराणसी मंडल की उपस्थिति में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी नेगेटिव एट रिस्क क्लाइंट को व्यापक सेवाएं प्रदान करने हेतु मेगा कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में किया गया।

जिसका शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय एवं प्रभारी दिशा वाराणसी मंडल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरबी यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पीयूष राय ने कहा कि एचआईवी के प्रसार को जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है तथा प्रारंभिक अवस्था में एचआईवी की पहचान होने से इसका इलाज आसान होता है।

इस अवसर पर डॉ आरबी यादव चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मेगा कैंप के लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है तथा चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। आमजन तथा स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस कैंप से समुचित लाभ उठाना चाहिए।
कैंप में एचआईवी, सिफलिस एवं क्षय रोग की जांच किया गया तथा यौन संचारित रोगों की दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया। मेगा कैंप में कुल 569 लोगों ने सहभागिता की।

मेगा कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिशा वाराणसी मंडल के मंडल कार्यक्रम प्रबंधक मनीष सिंह क्लीनिकल सर्विस ऑफिसर पूनम गुप्ता डीएमडीओ चेतन श्रीवास्तव वाराणसी जिले में संचालित आईसीटीसी, पीपीटीसीटी सुरक्षा क्लीनिक, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र सेंटर के परामर्शदाता लैब टेक्नीशियन, जनपद में सेवा प्रदान कर रहे टीआई उमाकांत सर्विस फाउंडेशन, प्रगति पथ फाउंडेशन, प्रगति भारत के परियोजना प्रबंधक सीएससी, ओएससी ओएसटी सेंटर की प्रमुख भूमिका रही।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें