मिर्जापुर: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरकार की गिनाई उपलब्धि

मिर्जापुर: सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में किसान सम्मान समारोह का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू बरकछा में किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पीएम किसान सम्मान निधी की 19वी क़िस्त भागलपुर बिहार से जारी की गई।

जिसके माध्यम से मिर्ज़ापुर के कुल 307896 किसानों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से कुल धनराशि 61 करोड़ 57 लाख 92 हजार ट्रांसफर की गई जो किसानों के लिए होली की सौगात है। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा उपस्थित किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी के बारे में जानकारी दी गयी। डॉ. श्रीराम सिंह द्वारा उपस्थित किसानों को जायद में होने वाली फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी कि जायद में फसलों की सुरक्षा के बारे में भी बताया गया।

डॉ. जे0पी0 रॉय द्वारा उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया कि कैसे वह प्राकृतिक खेती को अपनाकर जीरो बजट में खेती को अपना कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। डॉ. सुधीर श्रीवास्तव जनपद सलाहकार द्वारा उपस्थित किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि व फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से बताया गया कि वह अपना खतौनी, आधार व बैंक पासबुक ले कर जन सेवा केंद्र से जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा जनपद के 10 किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मालती देवी, कुसुम देवी, प्रमिला, केसरी, कमला, लल्लन, बाबूनन्दन, मुंशी, राम बहादुर को वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर गुरु प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

See also  विद्युत मजदूर पंचायत की आपातकालीन बैठक, संविदा कर्मी देवेंद्र राय की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कराने की उठी मांग

रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *