मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर किया निरीक्षण

मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड परीक्षा-2025 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्र यथा-आदर्श इण्टर कालेज विसुन्दरपुर, ए0एस0 जुबली इण्टर कालेज रमईपट्टी व राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बोर्ड परीक्षा-2025 का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर में लगे सी0सी0टी0वी कैमरो को देखा गया तथा परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बोर्ड परीक्षा-2025 के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो के सी0सी0टी0वी कैमरो को देखा गया तथा वहां ड्यूटी तैनात अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज अकोढ़ी, महाशक्ति इण्टर कालेज बिहसड़ा एवं राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड परीक्षा-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

प्रथम पाली हाइस्कूल की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र 35866 में 33373 उपस्थित एवं 2493 अनुपस्थित इसी प्रकार द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट में कुल पंजीकृत छात्र 35874 में 33938 छात्र उपस्थित एवं 1936 छात्र अनुपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *