वाराणसी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन–पूजन किया। इसके बाद उन्होंने बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लेड्ढूपुर स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में आकर वह अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के चार वर्ष पूरे होने पर दर्शन के लिए आए हैं और इस भव्य कॉरिडोर को देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संभव हुआ है और यह कार्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए और उन्होंने अपने बयान को आस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों तक ही सीमित रखा। उनके इस दौरे को धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रमों के रूप में देखा जा रहा है।








