अहमदाबाद: अहमदाबाद की रहने वाली भूमि चौहान एक दुर्लभ संयोग से विमान हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल, वह अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एक फ्लाइट में यात्रा करने वाली थीं, लेकिन शहर के भारी ट्रैफिक के कारण एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें 10 मिनट की देरी हो गई। इसी वजह से उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिल पाई।
भूमि चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फ्लाइट का शेड्यूल दोपहर 1:10 बजे का था। जब उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी मिली, तो वह कांपने लगीं, उनके पैर हिलने लगे, और वह काफी देर तक सदमे में रहीं।
भूमि ने कहा, “सिर्फ 10 मिनट लेट होने के कारण मेरी फ्लाइट छूट गई थी। मैं बहुत दुखी होकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी, तभी खबर मिली कि मेरी वही फ्लाइट क्रैश हो गई है।”
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कभी-कभी किस्मत भी ज़िंदगी बचा लेती है। भूमि चौहान आज खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि ट्रैफिक में फंसना उनकी जिदगी की सबसे बड़ी राहत बन गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।