वाराणसी/रोहनिया: GT रोड मोहनसराय से लहरतारा मार्ग चौड़ीकरण के अंतर्गत गुरुवार दोपहर रोहनिया बाजार में बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुलिस फोर्स और PAC बल के साथ मिलकर मस्जिद सहित कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्य थाना रोहनिया और मडुवाडीह थाना की मौजूदगी में किया गया, जिसमें ACP संजीव शर्मा भी मौके पर उपस्थित थे।

इस कार्रवाई के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि ये निर्माण नाले और सिक्स लेन सड़क निर्माण में बाधा बन रहे थे, इसलिए इन्हें हटाना आवश्यक था।
मुआवजे को लेकर उठे सवाल
रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव ने आरोप लगाया कि सिर्फ 6 लोगों को ही मुआवजा दिया गया है, जबकि बाकी दुकानदारों और मकान मालिकों को अब तक कोई उचित मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “हम अपनी मर्जी से दुकान और जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन हमें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। हमारे मकान अवैध नहीं हैं, वे निजी नंबर की जमीन पर बने हैं, फिर भी उन्हें जबरन अवैध घोषित किया गया।”

व्यापारियों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सिर्फ तीन दिन पहले ही नोटिस भेजा, जिससे तैयारी का समय भी नहीं मिला।
विवाद और नाराजगी जारी
व्यापारियों ने कार्रवाई को एकतरफा और अनुचित बताया है और मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक हित में कार्य किया जा रहा है और सभी नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।