वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव में बुधवार को एक मिट्टी की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया।
जानकारी के अनुसार, गोसाईपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भटौली गांव निवासी संतोष कुमार के दो बेटे अरविंद कुमार (18 वर्ष) और अंकित कुमार (18 वर्ष) बुधवार को बाइक से धान की रोपाई के लिए पौधे लेकर खेत जा रहे थे। रास्ते में अचानक दिलीप कुमार पुत्र तेजू राम के कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दोनों भाई बाइक समेत मलबे के नीचे दब गए।
आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण, लेकिन नहीं बच सकी जान
दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
परिवार और गांव में पसरा मातम
दो जवान बेटों की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक की लहर है। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है और पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहा है।
ब्यूरोचीफ-अवधेश यादव










