चंदौली/डीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डीडीयू की टीम ने रात्रि में गाड़ी संख्या 12319 अप के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक यात्री को हार्ट अटैक से बचाया। गाड़ी समय 22:15 बजे जंक्शन पहुंची और 22:40 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करने वाली थी।

कोच संख्या B3 में यात्रियों द्वारा बताया गया कि एक वरिष्ठ यात्री को हार्ट अटैक आया है। आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुँची। भीड़ और आपात स्थिति में टीम ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत को सूचित किया।
रेलवे डॉक्टर अभिषेक और स्टाफ को बुलाकर घायल यात्री जयंत कुमार दास (67 वर्ष, निवासी 6/1, के एम घोष रोड, कोलकाता) को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। इसके बाद आरपीएफ टीम ने पीड़ित को ट्रेन से उतारकर मंडल रेल अस्पताल की एम्बुलेंस के माध्यम से आईसीयू में भर्ती कराया। यात्री के बेटे साकेत दास को भी समय पर सूचना दी गई।
ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।