Search
Close this search box.

वाराणसी: वरूणा जोन के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक तैनात रहेगी पुलिस, जानिए क्या है वजह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: ठंड के मौसम में बढ़ने वाली चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए कमिश्नरेट के वरुणा जोन में खास रणनीति बनाई गई है। बीते तीन साल में अपराधों के आधार पर नौ थाना क्षेत्रों में 81 हॉटस्पॉट्स चिह्नित किए गए हैं।

इन स्थानों पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक दो-दो पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट के साथ तैनात किया गया है। 162 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को मॉनीटर करने के लिए एसीपी से लेकर डीसीपी स्तर तक के अधिकारियों को रोजाना निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

जीआईएस तकनीक से अपराध नियंत्रण की तैयारी
रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता, कैंट, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ, चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं का डेटा जीआईएस तकनीक की मदद से विश्लेषण किया गया। इन स्थानों का डिजिटल मैप तैयार कर पुलिस निगरानी के लिए एक सटीक योजना बनाई गई है। इसके साथ ही थाना और चौकी स्तर की रात्रिकालीन गश्त पार्टियां अपनी ड्यूटी पहले की तरह निभाएंगी।

शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर बैरियर लगाकर रातभर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वरुणा जोन के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

भोर में सबसे अधिक चोरियां 
पुलिस के विश्लेषण में यह सामने आया है कि सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं रात 2 बजे से 4 बजे के बीच होती हैं। खासतौर पर हाईवे और रिंग रोड के किनारे स्थित नई कॉलोनियों में चोरी की वारदातें अधिक हो रही हैं। ऐसे में रोहनिया, लोहता, कैंट, शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर और सारनाथ क्षेत्रों में पुलिस को अतिरिक्त चौकसी बरतने को कहा गया है।

रात में पुलिस की गश्त 
चोरी, लूट और डकैती रोकने के लिए वरुणा जोन की पुलिस सादे कपड़ों में टू-व्हीलर और ऑटो से गश्त करेगी। यह टीम बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, दूसरे जिलों और प्रदेशों से आए संदिग्ध वाहनों पर नजर रखेगी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आसपास विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर सख्ती
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ठंड के दिनों में अपराधों पर लगाम लगाना है। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही न करें, इसके लिए रोजाना एक राजपत्रित अधिकारी सभी 81 हॉटस्पॉट्स पर चेकिंग करेंगे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें