मिर्जापुर: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अंतर्गत आज जनपद मिर्जापुर के सभी थानों पर आमजन की समस्याएं सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

थाना लालगंज में आयोजित समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वयं उपस्थित होकर आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

अन्य थानों पर भी उच्चाधिकारियों ने समाधान दिवस में भाग लिया, जिनमें थाना कोतवाली शहर- नायब तहसीलदार, थाना कोतवाली कटरा- अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना विन्ध्याचल- उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर, थाना चील्ह- अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं उप जिलाधिकारी, थाना मड़िहान- अपर जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, थाना चुनार- अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना अदलहाट- उप जिलाधिकारी, अन्य थानों पर नायब तहसीलदारों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गईं।

प्राप्त प्रार्थना पत्रों का थानावार विवरणों में को0शहर- 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, को0कटरा- 07 प्रार्थना पत्र, विन्ध्याचल 32 प्रार्थना पत्र, को0देहात- 24 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, चील्ह- 17 प्रार्थना पत्र 02 निस्तारित, कछवां 16 प्रार्थना पत्र, पड़री- 05 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, लालगंज- 21 प्रार्थना पत्र 02 निस्तारित, हलिया- 19 प्रार्थना पत्र 03 निस्तारित, जिगना- 10 प्रार्थना पत्र, सन्तनगर- 11 प्रार्थना पत्र 05 निस्तारित, ड्रमण्डगंज- 05 प्रार्थना पत्र, 01 निस्तारित, चुनार- 09 प्रार्थना पत्र, अदलहाट- 09 प्रार्थना पत्र 03 निस्तारित, जमालपुर -13 प्रार्थना पत्र 04 निस्तारित, अहरौरा- 22 प्रार्थना पत्र 02 निस्तारित, मड़िहान- 09 प्रार्थना पत्र, राजगढ़ 03 प्रार्थना पत्र शामिल है।
शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा गया है। समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन जनता से सीधा संवाद स्थापित कर, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।