Search
Close this search box.

राजातालाब: संयुक्त कृषि निदेशक ने कृषि बीज भंडार का किया निरीक्षण, अनियमितता पर कार्रवाई के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राजातालाब। रबी अभियान 2025 को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से मंडलीय प्रवर्तन दल के अध्यक्ष एवं संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल, शैलेंद्र कुमार ने शनिवार को साधन सहकारी समिति कोरौता गोपालपुर तथा राजकीय कृषि बीज भंडार, जंसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सचिव संजय कुमार वर्मा एवं गोदाम प्रभारी अमरजीत पटेल उपस्थित पाए गए।

निरीक्षण में प्रमुख अनियमितताएँ सामने आईं। समिति के सचिव द्वारा प्रतिष्ठान पर उर्वरक का रेट बोर्ड नहीं लगाया गया था तथा अनुदान संबंधित विवरण भी प्रदर्शित नहीं किया गया। इसके अलावा वितरण रजिस्टर भी अद्यतन नहीं पाया गया। इस पर संयुक्त कृषि निदेशक ने सहायक निबंधक सहकारिता को सचिव के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने साफ निर्देश दिया कि जनपद के सभी समितियों के सचिव और निजी उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर स्पष्ट रूप से रेट बोर्ड लगाएं, जिसमें उर्वरक का निर्धारित मूल्य और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का पूरा विवरण दर्ज हो। किसानों को उनकी खतौनी के अनुसार पोस मशीन में बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।

संयुक्त कृषि निदेशक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी विक्रेता/समिति द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री या पोस से अवैध रूप से खारिज करने का प्रयास किया गया, तो उनके विरुद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों को केवल गुणवत्ता युक्त प्रमाणित बीज ही उपलब्ध कराएं। यह सुनिश्चित करें कि जिस कंपनी का बीज बेचा जा रहा है, उसे जनपद में बिक्री का अधिकार प्राप्त हो। यदि बिना अधिकार के किसी कंपनी का बीज बेचा जाता पाया गया, तो संबंधित बीज को सीज कर दिया जाएगा तथा विक्रेता एवं कंपनी दोनों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जाएगी।

राजकीय कृषि बीज भंडारों को भी निर्देश दिए गए कि सभी गोदाम प्रभारी रेट बोर्ड अपडेट रखें और निर्धारित मूल्य पर ही बीज वितरित करें। अधिक कीमत पर बीज बेचने पर संबंधित कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी।

अंत में किसान भाइयों को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं का बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है। वर्तमान समय गेहूं की बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त है, इसलिए किसान भाई अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम से पोस मशीन में अंगूठा लगाकर अनुदानित बीज प्राप्त करें और समय से बुवाई सुनिश्चित करें। देर से बुवाई करने पर उत्पादन में भारी गिरावट आती है।

Leave a Comment

और पढ़ें