गाजीपुर: स्थानीय माता तपेश्वरी शिशु मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत राखी बनाने की क्राफ्ट एक्टिविटी से हुई, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए मोती, रंगीन रिबन, ग्लिटर और चमकीले पत्थरों से सुंदर राखियाँ तैयार कीं। बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह ने सभी को प्रभावित किया। शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नए डिजाइन और सजावट के टिप्स दिए।

इसके बाद छात्राओं ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया। पारंपरिक रस्मों के साथ भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक यह पर्व विद्यालय में एक भावनात्मक वातावरण लेकर आया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार तिवारी ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इस पर्व की सांस्कृतिक और नैतिक सीख से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी और भावनात्मक संबंध का प्रतीक है।
कार्यक्रम में पूर्णवासी मौर्य, अरविंद उपाध्याय, आशुतोष चौबे, सुरेंद्र यादव सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।









