Search
Close this search box.

रामनगर: एशियन योगासन चैंपियन चन्दन बिन्द का जनसहायता हॉस्पिटल में भव्य स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रामनगर: दुबई में आयोजित एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले मिर्जापुर के खिलाड़ी चंदन बिन्द का जनसहायता हॉस्पिटल, कटरिया में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और हौसला बढ़ाया गया।

दुबई में दिखाया दमखम

9 से 11 अगस्त तक दुबई में आयोजित योगासन चैंपियनशिप में 14 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मिर्जापुर जनपद के पिपरिया, महामलपुर निवासी रामजस बिन्द के पुत्र चंदन बिन्द ने ट्रेडिशनल सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल और आर्टिस्टिक पेयर सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया।

नमन बिन्द ने भी जीता मेडल

वहीं, 17 अगस्त को बीएलडब्ल्यू में हुई स्केटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी निवासी नमन बिन्द पुत्र राकेश बिन्द (RTI) ने 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर परिवार और जनपद का नाम रोशन किया।

सम्मान समारोह में समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ का सहयोग

जनसहायता हॉस्पिटल में आयोजित सम्मान समारोह में समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र बिन्द डॉक्टर ने दोनों खिलाड़ियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि “ऐसे खिलाड़ी गांव से निकलकर परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इनका हौसला हम सबको मिलकर बढ़ाना होगा।”

वहीं सम्मान समारोह में राकेश बिन्द (RTI), समाजसेवी अरविंद पटेल, शोएब अख्तर, रामचंद्र बिन्द, बलदेव पहलवान, बृजेश बिन्द, विनोद बिन्द, भोला बिन्द, मनोज, सुनील पाल, वसीम अहमद, जयसिंह यादव, दहारी बिन्द, विजय बिन्द, देवेंद्र प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें