बलिया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह आगे आए हैं। उन्होंने अपनी निजी निधि से छह ट्रक राहत सामग्री और पशुओं के लिए सैकड़ों बोरी भूसा उपलब्ध कराया।

इनमें से तीन ट्रक राहत सामग्री सदर एसडीएम तिमिराज सिंह को सौंपी गई, जबकि शेष तीन ट्रक सीधे बैरिया विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी गई हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि चिन्हित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बाढ़ के दौरान सरकारी इंतजाम अच्छे रहे, लेकिन उन्होंने भी अपनी ओर से योगदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ट्रक में रोजमर्रा की जरूरत का सामान शामिल है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर बाढ़ राहत में मनुष्यों के लिए सामग्री पहुंच जाती है, लेकिन पशुओं के लिए चारे की कमी रहती है। इसी वजह से उन्होंने भूसे की भी व्यवस्था की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गंगा नदी के उफान से सदर से बैरिया तहसील तक सैकड़ों गांव प्रभावित हुए थे। विधायक ने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर वे आगे भी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।
ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।