वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में आज दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आर.पी.एफ और विद्युत सामान्य के बीच खेला गया। आर.पी.एफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाएं।
आर.पी.एफ की तरफ से शेषनाथ ने 43 बॉल पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन रामप्रवेश ने 29 बॉल पर चार चौके की मदद से 24 रन, अवनीश राय ने चार बाल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन और राम बहादुर ने 11 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाएं। विद्युत सामान्य की तरफ से रोशन कुमार ने चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट प्रवीण कुमार ने तीन ओवर में 40 रन देकर दो विकेट, करण कुमार ने चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए तथा भगवान यादव को एक विकेट प्राप्त हुआ, 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत सामान्य की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन ही बना सकी।
इस प्रकार आर.पी.एफ ने 13 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आर.पी.एफ की तरफ से संतोष ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, जावेद ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए तथा शेषनाथ और सतीश चंद्रा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 43 बॉल पर 63 रन बनाने वाल आरपीएफ के शेषनाथ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर कमांडेंट श्री एस रामकृष्णन के द्वारा दिया गया। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को कार्मिक और संरक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा ।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।