मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल को देखकर सभी अचंभित रह गए. वाराणसी के रहने वाले अर्जुननाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते हैं. नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे.
उन्होंने कहा कि मां से यहीं कामना है कि 2027 में पुनः योगी आदित्यनाथ एक बार मुख्यमंत्री बने और आगे चलकर प्रधानमंत्री बने. अर्जुननाथ को देखकर कई भक्त भौचक्के भी रह गए. योगी की तरह वस्त्र और स्टाइल देखकर पहली बार में पहचान नहीं सके.
वाराणसी के रहने वाले अर्जुननाथ योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल होने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कई जगहों लोग इनको देखकर फ़ोटो और सेल्फी भी लेते हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार की रात्रि अर्जुननाथ दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने मां के चरणों में शीश झुकाकर कामना की. अर्जुननाथ महराज ने बातचीत के दौरान कहा कि हम पहले भी यहां पर आ चुके हैं. मां से कामना करेंगे कि योगी आदित्यनाथ पुनः मुख्यमंत्री बने.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।