वाराणसी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद वाराणसी में SIR (Systematic Information Review) प्रक्रिया तेज़ी से संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वाराणसी में 31 लाख 53 हजार मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Form) वितरित किए जा रहे हैं। इन प्रपत्रों को विधिवत भरवाकर पुनः प्राप्त करने का कार्य जारी है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए जनपद में 3000 बीएलओ (BLO) नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन ERO (Electoral Registration Officer) के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं अद्यतित बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्हें जो भी प्रपत्र दिए जा रहे हैं, उन्हें सही तरीके से भरकर बीएलओ को वापस करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता किसी कारणवश प्रपत्र वापस न कर पाए तो वह घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी आवश्यक विवरण भर सकता है।






