सोनभद्र: कम्पोजिट विद्यालय और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सोनभद्र: दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुद्धी द्वारा संयुक्त रुप से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव और इको क्लब गठन का कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन की अध्यक्षता में तथा महेन्द्र मौर्य (BEO दुद्धी) निर्देशन में शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विद्यालयी शिक्षा छोड़ चुके बच्चों को पुनः विद्यालय में जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा गया। उन्हें कॉपी, कलम, स्केच पेन , पेंसिल, रबर, चार्ट पेपर, कलर इत्यादि भेंट किया गया। विद्यालय में इको क्लब का गठन कर उन्हे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक सचेत किया गया। वृक्षारोपण करके पौधों का सिंचाई के बारे में अवगत कराया गया। हरे वृक्षों के कटान को रोकने हेतु प्रेरित किया गया तथा जन जीवन हेतु सांस लेने में ऑक्सीजन गैस के महत्व के बारे में बताया गया।

राष्ट्रीय योग्यता आधारित परीक्षा ( NMMS ) में कंपोजिट विद्यालय दुद्धी के 4 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। सफलता प्राप्त करने वाले 4 छात्र – माही, दिव्यांश गुप्ता, सौम्या शर्मा और रुद्र सोनी रहे। जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय उत्तरोत्तर विकास कर रहा है और छात्र जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता का परचम लहरा रहे हैं।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सुन्दर और आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य और नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कु. कृति द्वारा एक ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ‘ भाव पूर्ण भाषण की प्रस्तुति किया गया।

वहीं शैलेश मोहन (अध्यक्ष, पू. मा. शि. संघ दुद्धी), ओम प्रकाश, तत्सत तिवारी, जितेन्द्र चौबे, निरंजन कुमार, रेणु कनौजिया, विभा चौरसिया, प्रियंका, किस्मत देवी (SMC अध्यक्ष, कन्या पू. मा. वि दुद्धी ), हरि ओम ( SMC कंपोजिट वि. दुद्धी अध्यक्ष ), मो. शाहिद (सभासद ) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।

See also  क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना हैदरा गांव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *