सोनभद्र। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आयोजित ‘यूज़ डेटा कॉन्टेस्ट’ में सोनभद्र ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर शिक्षा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहल का सबूत दिया। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अकादमी के निदेशक ने जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, आईएएस को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही जिले को ₹2 लाख की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
यह सफलता जिले की “डैशबोर्ड टू मॉनिटर निपुण भारत मिशन” पहल का परिणाम है, जिसे वर्ष 2022–23 में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की सीखने की क्षमता को मापने और उन्हें निर्धारित अधिगम स्तर तक पहुँचाने के लिए विकसित किया गया। इस डैशबोर्ड के माध्यम से कक्षा-वार लक्ष्य तय किए गए और उपचारात्मक शिक्षण के जरिए बच्चों को उनके स्तर के अनुरूप सहायता प्रदान की गई।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) सोनभद्र की तकनीकी टीम और शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश ने मिलकर इस परियोजना को व्यवहारिक रूप दिया। स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वेक्षणों में पाया गया कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार हुआ, उपस्थिति दर बढ़ी और ड्रॉपआउट दर में कमी आई।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व का क्षण है और डैशबोर्ड आधारित निगरानी प्रणाली सोनभद्र को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित कर रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बताया कि इस प्रणाली से विद्यालयों के प्रदर्शन की वास्तविक समय में समीक्षा संभव हुई, जिससे समय रहते सुधारात्मक कदम उठाए जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।