बलिया: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दिव्यांगजनों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिलें के सभी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तहसील स्तर पर दिव्यांग सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, इनमें कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण योजना, शादी- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना और काकीयर इंप्लांट योजना शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, यूडीआईडी, दुकान निर्माण संचालन योजना और मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना का भी लाभ मिलेगा।
शिविर का कार्यक्रम बैरिया में 16 जून, बांसडीह में 17 जून, सिकंदरपुर में 18 जून, बेल्थरारोड में 19 जून, बलिया सदर में 20 जून और रसड़ा में 21 जून को सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक चलेगा। आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए, इसका प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों की वार्षिक आय 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र आवेदकों की आय 56,460 रुपये से अधिक नही होनी चाहिए। आवेदकों को आधार कार्ड का छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और चिकित्सक की संस्तुति पत्र लाना होगा।
रिपोर्ट-अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।