Varanasi: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी से जुआ कांड के आरोपों में घिरे सारनाथ थाने के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
डीजीपी को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि इस मामले में इंस्पेक्टर द्वारा जुए के 41 लाख रूपए हड़पने के आरोप प्रथमदृष्टया स्थापित होने के बाद भी पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा इंस्पेक्टर को मात्र निलंबित किया जाना घोर आपत्तिजनक है और स्वयं पुलिस कमिश्नर की भूमिका को संदिग्ध बनाता है.
उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाना नितांत आवश्यक है.
अतः उन्होंने डीजीपी से तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए इंस्पेक्टर सहित समस्त दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।