जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से केपी इंटर कॉलेज के शिक्षक संतोष मोदनवाल (60) की मौत हो गई।

मृतक संतोष मोदनवाल, पुत्र लक्ष्मीकांत बरनवाल, निवासी जौनपुर, रोजाना की तरह बाइक से कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही वह सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुंचे, उसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही जफराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।