मरदह: स्थानीय थाना के बोगना गांव में 5-6 जनवरी को नलकूप पर सोते वक्त धारदार हथियार से जयकरन राम मास्टर की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गांव के बोगना गांव निवासी सौरभ कुमार पुत्र रामध्यान राही को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त खुरपी सहित हत्यारोपी के रक्तरंजित कपड़े बरामद किया है।
दर्जनों लोगों को उठाकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। पुलिस सीओ कासिमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि कुछ समय पूर्व जयकरन मास्टर के पोते से सौरभ का विवाद हो गया। जिसमें जयकरन के पोतों ने सौरभ को मारा -पीटा था।
इसके बाद से जयकरन मास्टर सौरभ एवं उसके परिवार को नीचा दिखाने का कार्य करते थे। रात्रि में जयकरन राम जब ट्यूबेल पर सोने गए तो उनके सो जाने पर कुहरे एवं अंधेरे में नलकूप पर पहुँचा फिर खुरपी से पहले बाह फिर सीने पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दिया।
हत्या के बाद खुरपी एवं खून के छीटे पड़े कपड़े छुपा कर घर जाकर सो गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुरपी सहित खून के छीटे पड़े कपड़े बरामद करने के साथ हत्यारोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव,सतेंद्र कुमार, मो दानिश, अजित कुमार यादव आदि शामिल रहे।









