चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात भारी मात्रा में सोना और चांदी के जेवरात बरामद किए। आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में विशेष सीपीडीएस टीम और पोस्ट की स्पेशल टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- नौशाद खान, पुत्र महमूद, निवासी बहुअरा, थाना दिलदारनगर, जिला गाजीपुर (उ.प्र.)
- शशि कुमार वर्मा, उम्र 51 वर्ष, पुत्र राधेश्याम वर्मा, निवासी पत्थर गली जतनवर, बंगालीबाड़ा, थाना कोतवाली मैदागीन, जिला वाराणसी (उ.प्र.)
- आकाश कुमार वर्मा, उम्र 24 वर्ष, पुत्र अनिल प्रसाद वर्मा, निवासी मनईटांड़, थाना धनसार, जिला धनबाद (झारखंड)
बरामदगी में—
- नौशाद खान से 10.213 किलो चांदी, 439.370 ग्राम सोना और ₹2,00,000 नगद
- शशि कुमार वर्मा से 14.5 किलो चांदी
- आकाश कुमार वर्मा से 12.8 किलो चांदी
कुल मिलाकर 37.513 किलो चांदी और 439.370 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹54,17,562 बताई जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद आरपीएफ ने बरामद जेवरात और नकदी की जानकारी आयकर विभाग वाराणसी को दी। मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने जेवरात और कैश को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।