मिर्जापुर: लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अभिचार फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। फिलहाल 18 नंबर फाटक 4 से 5 इंच खुला है। स्थिति सामान्य रहने पर शाम तक और फाटक बंद किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इससे जमालपुर क्षेत्र के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

उधर, अहरौरा बांध पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में एसआई सैयद अली, एसआई बिरेंद्र तिवारी, एसआई, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल कुलदीप और महिला हेड कांस्टेबल कुसुम तैनात रहे।
इधर, बांध से छोड़े गए पानी के कारण तेंदुई दादो गांव सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। वहीं भूईलीखास (मंदिर) से जमालपुर मार्ग, धोबही समेत कई गांवों में पानी घुस चुका है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।