वाराणसी में 34 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, लग्जरी कार, महंगे मोबाइल और पैन कार्ड समेत कई सामान बरामद

वाराणसी: साइबर थाना पुलिस ने एक इंटरस्टेट साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन केवाईसी पूरी कराते थे और फिर क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर लाखों रुपये की ठगी करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, महंगे मोबाइल, कंप्यूटर डेस्कटॉप, नकदी और एक लग्जरी कार (रेंज रोवर) बरामद किया है।

इस मामले में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कंपनी के अधिकारी जूड रेजी फ्रैंकलिन ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, संदीप कुमार रमेश जैन नामक व्यक्ति के नाम से अक्टूबर 2023 में क्रेडिट कार्ड जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्ड मिलने से इनकार किया। इसके बावजूद, कार्ड का इस्तेमाल कर वाराणसी के विभिन्न स्थानों से करीब 34 लाख रुपये की खरीदारी की गई थी। जब बैंक ने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने खुद के साइबर ठगी का शिकार होने की बात कही।

जांच में पाया गया कि अपराधियों ने फर्जी पैन कार्ड तैयार कर बैंक को गुमराह किया और क्रेडिट कार्ड जारी करवा लिया। इसके बाद, कार्ड का इस्तेमाल महंगी खरीदारी और नकद निकासी के लिए किया गया।

फर्जी पैन कार्ड और ऑनलाइन केवाईसी से ठगी

यह साइबर ठग गिरोह पहले उन लोगों की जानकारी जुटाता था, जिनका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होता था, ताकि उन्हें उच्च क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड मिल सके। इसके बाद, आरोपी उन लोगों के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले व्यक्तियों की तलाश करते थे। फिर, आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि बदलवाकर फर्जी पैन कार्ड तैयार किया जाता था।

See also  वाराणसी के गंगा महोत्सव में अस्सी घाट पर दिग्गज कलाकारों ने दी प्रस्तुति, जानिये आज के कार्यक्रम का टाइम और शेड्यूल  

इसके बाद, आरोपी ऐसी कंपनियों की तलाश करते थे, जो ऑनलाइन केवाईसी के जरिए क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद, वे वीडियो केवाईसी पूरी कर फर्जी दस्तावेज दिखाकर कार्ड प्राप्त कर लेते थे। इस पूरे मामले की जांच के बाद, साइबर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी हैप्पी सिंह पंजाब और सौरभ कुमार पटेल सौरभ कुमार पटेल वाराणसी के चांदपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो महंगे मोबाइल फोन, फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड, 2,370 रुपये नकद, कंप्यूटर और सीसीटीवी रिकॉर्डर, जियो एयर फाइबर डिवाइस, बैंक स्टेटमेंट और डेबिट कार्ड और रेंज रोवर कार (कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये) बरामद किया है।

गिरोह के खिलाफ पहले आपराधिक मामले दर्ज

इन आरोपियों के खिलाफ वाराणसी के साइबर क्राइम थाने में धारा 420, 411, 120बी, 467, 468, 471 भा.द.वि. और 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पंजाब के मोहाली जिले में भी इनके खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *