वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के तेलियाना इलाके में 3 अक्टूबर की रात एक मामूली कहासुनी के बाद हिंसक वारदात सामने आई। मोहल्ले के कुछ लोगों ने 70 वर्षीय मुकुंदी लाल और उनके बेटे चंद्र प्रकाश (28 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावरों ने पहले पिता-पुत्र को गालियां दीं और फिर लोहे के पंच और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। परिजन तुरंत घायल चंद्र प्रकाश को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय ले गए, जहां उनका इलाज वार्ड नंबर-1 सर्जिकल वार्ड में चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, चंद्र प्रकाश के चेहरे पर लगभग 25 टांके लगे हैं, जबकि पेट पर भी कुछ टांके लगाए गए हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे अब भी डरे-सहमे हैं और उन्हें हमलावरों से जान का खतरा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
थाना आदमपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।