Search
Close this search box.

वाराणसी: दैनिक जागरण–टाटा पावर द्वारा आयोजित समारोह में इको स्टार छात्रों को किया गया सम्मानित, नगर आयुक्त ने दिया संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण और टाटा पावर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के चयनित छात्रों और उनके प्रधानाध्यापकों को इको स्टार के रूप में सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने की। उन्होंने बच्चों को अत्यंत सरल शब्दों में ग्लोबल वार्मिंग, ऊर्जा संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग का संदेश देते हुए पर्यावरण हित में आगे आने की प्रेरणा दी।

वर्षभर चले इस जागरूकता कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सौर ऊर्जा के उपयोग और हरित पहल से जुड़ी गतिविधियों में चयनित छात्रों को मेडल, स्कूल बैग, पावर विंग एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कम्पोजिट स्कूल महमूरगंज की प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी तथा विज्ञान शिक्षिका भावना त्रिपाठी के साथ ही छात्र वैष्णवी गौतम, रोशनी बिंद, सौम्या कुमारी, सोनम बिंद, अंश गुप्ता, समरजीत, अनुप सेठ, प्रिंस कुमार, जावेद, अंशुमान, हर्षिता, रौनक और शिवा को सम्मानित किया गया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और धरती को सुरक्षित रखने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

और पढ़ें