Search
Close this search box.

वाराणसी: दालमंडी की सड़क 15 मीटर होगी चौड़ी, पीडब्ल्यूडी ने मांगी एनओसी, आवागमन होगा आसान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: दालमंडी इलाके में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दालमंडी की सड़क 15 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर निगम से एनओसी मांगी गई है। अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद है। 

दालमंडी की सड़क 15 मीटर चौड़ी होगी। इसमें पांच मीटर नाली और डक्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम से सैद्धांतिक सहमति के आधार पर पीडब्ल्यूडी सड़क के चौड़ीकरण का काम करेगा। सीएम योगी के आदेश के बाद विभागीय अधिकारी अब सक्रिय हो गए हैं। 

सड़क चौड़ीकरण में 187 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें लगभग 10 मीटर सड़क आने-जाने के लिए बनेगी। वहीं पांच मीटर नाली और डक्ट का निर्माण कराया जाएगा। भविष्य में इस इलाके में होटल, मॉल आदि खोले जाएंगे। इसके लिए यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें