
वाराणसी: विश्व जल दिवस के अवसर पर काशी के गंगा घाटों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में संकटमोचन फाउंडेशन और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से 6 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें हजारों काशीवासियों ने जल संरक्षण और गंगा निर्मलीकरण के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान लोगों को जागरूक किया।

मैराथन में शामिल लोगों ने क्लीन गंगा की मुहिम को बल देने का काम किया। इसको लेकर काशीवासियों व पर्यटकों को प्रेरित किया। जीवन के लिए जल की महत्ता बताई। वहीं लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्रा ने कहा कि यह काफी अच्छा आयोजन है। हम लोगों की उम्मीद से ज्यादा लोग इसमें प्रतिभा करने के लिए पहुंचे। लोगों ने लगभग 6 किलोमीटर तक स्वच्छ गंगा के लिए मैराथन दौड़ लगाई।
उन्होंने कहा कि गंगा जीवनदायनी हैं। हम सभी की आस्था और भावनाओं से जुड़ी हुई हैं। इसलिए विश्व जल दिवस पर गंगा के संरक्षण की मुहिम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी लोगों को जल संरक्षण के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।