वाराणसी: दालमंडी इलाके में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दालमंडी की सड़क 15 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर निगम से एनओसी मांगी गई है। अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद है।
दालमंडी की सड़क 15 मीटर चौड़ी होगी। इसमें पांच मीटर नाली और डक्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम से सैद्धांतिक सहमति के आधार पर पीडब्ल्यूडी सड़क के चौड़ीकरण का काम करेगा। सीएम योगी के आदेश के बाद विभागीय अधिकारी अब सक्रिय हो गए हैं।
सड़क चौड़ीकरण में 187 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें लगभग 10 मीटर सड़क आने-जाने के लिए बनेगी। वहीं पांच मीटर नाली और डक्ट का निर्माण कराया जाएगा। भविष्य में इस इलाके में होटल, मॉल आदि खोले जाएंगे। इसके लिए यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।