Search
Close this search box.

वाराणसी मंडल का रेलवे सुरक्षा बल अभियान के तहत महिला यात्रियों को दे रहा सुरक्षा प्रदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा, अवैध सामग्री की तस्करी,यात्रियों की सुरक्षा एवं विशेष रूप से महिला यात्रियों को सुरक्षित माहौल देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी द्वारा ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु कार्य योजना के अंतर्गत महिला सुरक्षा की दृष्टिगत दिनांक 18.04.2025 से 24.04.2025 तक वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चलाया गया जिसमें कुल 283 व्यक्तियों को महिला कोच में यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की गई तथा स्टेशनों पर कुल 177 अवेयरनेस कैंपेन भी कराया गया। महिला यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिगत लगातार महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा गाड़ियों को स्कॉर्ट कराया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में महिला सुरक्षा के दृष्टिगत वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च तक फुल 235 ट्रेनों में 12302 अकेली यात्रा करने वाली महिला को मेरी सहेली टीम के द्वारा अटेंड कर उन्हें गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में सहायता की गई।

इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बेल्थरा रोड एवं सिवान कुल 11 रेलवे स्टेशन पर कुल 440 सीसी टीवी सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं , जिससे संदिग्ध स्थान एवं संदिग्ध व्यक्तियों के गतिविधियां पर लगातार निगरानी कराई जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा गर्भवती महिला यात्रियों के प्रसव में सहायता करने के साथ साथ सतर्क और सक्रिय भूमिका ने परिवार से बिछड़ी बच्चियों को बचाने में भी भरपूर मदद करतीं है। रेलवे सुरक्षा बल में महिला कर्मी न केवल सशक्तिकरण का प्रतीक हैं, बल्कि वे यात्रियों की सुरक्षा और भलाई में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें