Search
Close this search box.

वाराणसी: लंका पुलिस ने अवैध शराब की 320 पेटियों समेत तस्कर को दबोचा, प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: लंका पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लंका पुलिस ने डीसीएम ट्रक संख्या UP16GT5012 में लदी 320 पेटियों में (2949 बीएल कीमती करीब 25 लाख) अवैध शराब की खेप के साथ 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है।

बता दें की पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को लंका पुलिस टीम द्वारा नेत्रोदय अस्पताल के पास नेशनल हाइवे से अभियुक्त आलोक पुत्र अवधेश कुमार नि0 सुरजपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी उ0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक डीसीएम वाहन में लदी कुल 320 पेटियों से 2949 बीएल अवैध शराब बरामद हुई है। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः-

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया की शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन तस्कर ने ट्रक मोड़कर भागने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखते हुए ट्रक को पकड़ लिया। जब वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में अंग्रेजी शराब की 128 पेटी मेक डावल्स न01 बोतल मात्रा 750 ML, 69 पेटी मेक डावल्स न01 हाफ मात्रा 375 ML, 89 पेटी मेक डावल्स न01 क्वार्टर मात्रा 180ML व 34 पेटी बीयर मात्रा 500ML की पेटी कुल 320 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (2949 बीएल) कीमती करीब 25 लाख बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की उसका नाम आलोक पुत्र अवधेश कुमार नि0 सुरजपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी उ0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष का रहने वाला है। वाहन स्वामी के साथ मिलकर अवैध शराब व बीयर की तस्करी करता है। इससे जो लाभ मिलता है मै और ट्रक का मालिक आपस में बांट लेते है। उसने बताया की बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हमलोग पंजाब से शराब खरीद कर गाड़ियों में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाकर ऊँचे दाम पर बेच देते हैं। जिससे हमलोगों को अच्छा लाभ मिल जाता है।

विवरण बरामदगी

एक अदद डीसीएम ट्रक वाहन संख्या UP16GT5012 से 320 अवैध पेटी शराब जिसमे 286 पेटी मेक डावल्स न01अंग्रेजी शराब व 34 पेटी प्रोस्ट सुप्रीम बीयर , अंग्रेजी शराब मे 128 पेटी मेक डावल्स न01 बोतल 750 ML, 69 पेटी मेक डावल्स न01हाफ 375 ML ,89 पेटी मेक डावल्स न01 क्वार्टर 180ML व 34 पेटी बीयर 500ML कुल अवैध शराब व बीयर की मात्रा – 2949 बीएल कीमत करीब 25 लाख रुपये बरामद।

पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मु0अ0सं0 0073/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, हे0का0 मनोज राय, का0 राजेश कुमार, का0 दीपक मौर्या, रोशन कुमार, का0 हरिनिवास, का0 आषीष तिवारी, का0 कमल सिंह यादव मौजूद रहे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

पुलिस उपायुक्त, काशी जोन द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस कर्मियों को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें