Search
Close this search box.

वाराणसी: एसएसपीजी मण्डलीय जिला चिकित्सालय में एचआईवी एडवोकेसी कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत “सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक- HIV Negative “At-risk Clients” विषय पर एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को एसएसपीजी मण्डलीय जिला चिकित्सालय के सभागार में सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र (एसएसके) विभाग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन मण्डलीय अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक डॉ एसपी सिंह द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग नित नई उचाईयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि एचआईवी को लेकर के जो भ्रांतियां समाज में व्याप्त हैं उन्हें दूर करने का समुचित प्रयास किया जा रहा है और हम लोग जनपद वाराणसी में इसमें काफी हद तक सफल भी हुए हैं। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए मण्डलीय अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी संक्रमितों को लगातार बेहतर इलाज और परामर्श दिया जा रहा है। इस क्रम में कार्यशाला में एड्स से बचाव के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। संपूर्ण सुरक्षा केंद्र पर एचआईवी एड्स पर नियंत्रण के प्रति जागरूकता और लोगों की जांच की जा रही है। और 26 जिलों में शुरू हुए इस केंद्र में एचआईवी संक्रमितों को लगातार बेहतर इलाज और परामर्श मिल रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि संपूर्ण सुरक्षा केंद्र सहित एआरटी सेंटर में आने वाले मरीजों का समस्त विवरण गुप्त रखा जाता है तथा काउंसलिंग करने के बाद ही उनका जांच एवं इलाज किया जाता है। किसी को भी परामर्श लेना है अथवा जांच करानी है तो वह बिना संकोच और बिना किसी भय के इन सरकारी केंद्र पर संपर्क कर सकता है।

इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित सिंह ने कहा कि एड्स पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए वाराणसी में भी संपूर्ण सुरक्षा केंद्र का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यहां एचआईवी संक्रमित लोगों का इलाज किया जाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्णतः सतर्क है, केंद्र में समुदाय के लोगों की जाँच और इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।

कार्यशाला की अध्यक्षता एसएसके प्रभारी व नोडल डॉ मुकुन्द श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण, जिला विद्यालय निरीक्षक, नेहरू युवा केन्द्र, महिला बाल विकास कल्याण विभाग से विनय मिश्रा, बीएचयू एआरटी सेंटर, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय एआरटी सेंटर, आईसीटीसी, डीएसआरसी, टीआई, ओएसटी पीडीडीयू, वन स्टाप सेन्टर से डाक्टर एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें