Search
Close this search box.

गाजीपुर: रेवतीपुर में 2 नवंबर से 24 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ, साधु-संतों के लिए तैयारियां शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। रेवतीपुर गांव में बाबा श्याम दास कुटी के पास गायत्री परिवार की ओर से आयोजित 24 कुंडीय राष्ट्रीय कलश गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं। यह महायज्ञ 2 नवंबर से 5 अप्रैल तक चार दिवसीय कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा।

यज्ञ की तैयारियां और आयोजन

बाहरी साधु-संतों के लिए कुटिया का निर्माण शुरू कर दिया गया है। पूर्व प्रमुख मुकेश राय ने बताया कि “2 नवंबर को सुबह सामूहिक जप, ध्यान और योग के साथ प्रसाद वितरण और टोली विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अन्य स्थानों से साधु-संत इस महायज्ञ में भाग लेंगे।

यज्ञ का वातावरण अत्यंत पवित्र होता है, जिससे न केवल आध्यात्मिक शुद्धि होती है बल्कि हर तरह के नाश और नकारात्मक ऊर्जा का निवारण भी होता है।”

यज्ञ का महत्व

साधु-संतों ने बताया कि यह महायज्ञ केवल अग्नि की आहुति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अंत:करण की शुद्धि का माध्यम भी है। “जिस शक्ति से हमें जीवन और अन्न प्राप्त होता है, उसी को आहुति देकर धन्यवाद देना ही यज्ञ धर्म है।”

महायज्ञ की तैयारियों का निरीक्षण करने इस मौके पर विजय पालशंकर, जयशंकर राय, मयंक, बंगा पांडे, भोला पांडे, प्रिंस, पंकज राय, सदाशिव शर्मा, मृत्युंजय राय, विनोद खरवार, गोपाल राय, छोटक पाठक, अशोक यादव सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें