Gazipur News: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफा उर्फ बड़ागांव के रहने वाले भावी जिला पंचायत प्रत्याशी जखनिया प्रथम इंजीनियर विकास कुमार का पोस्टर अंबेडकर पार्क बड़ागांव के बाउंड्री वाल और दुल्लहपुर बाजार में लगाया गया था। लेकिन कुछ अराजकतत्वों द्वारा बीते रात को फाड़ दिया गया. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रत्याशी विकास कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की समाज में हमारी लोकप्रियता को बढ़ते देख कुछ दूषित मानसिकता के लोगो को ये बात पच नहीं रही है।

उन्होंने कहा कि मेरे बैनर, पोस्टर, को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर, गुरु रविदास, गौतम बुद्ध जी और भी बहुजन महापुरुष जो की बैनर पर सुशोभित है ।उनका भी अपमान किया गया। जानकारी देते हुए विकास कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह को दी गई है। जिस संबंध में थाना अध्यक्ष ने जानकारी जुटाकर कार्यवाही करने की बात की गई है।
इस घटना से नाराज दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह से शिकायत के दौरान ग्राम प्रधान मनोज कुमार, भीम कुमार कन्हैया कुमार, श्यामसुंदर राव, सुजीत राजभर, मोनू अंसारी, गोलू कुमार, दीपक कुमार, मानव राजभर,सुरेंद्र, पेशकार,यादव, दिनेश, एमपी, ईश्वरदेव, नंदलाल,बबलू, दिनेश बौद्ध, शिवशंकर राम, क्षेत्रवासी व कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।