गाजीपुर: नोनहरा थाना क्षेत्र में कैथवलिया के पास शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ। गेहूं से लदे ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए।

हादसे में स्कॉर्पियो सवार चौरी निवासी पंकज यादव, अजीत यादव, रामविलास, सुदर्शन यादव, अनिल यादव, राम मनोज और सुग्रीव यादव घायल हुए। सभी लोग गाजीपुर में एक तिलक समारोह में जा रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद गाजीपुर-बलिया मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया। नोनहरा थानाध्यक्ष के अनुसार, घटना के समय ट्रैक्टर गाजीपुर से कठवामोड़ की ओर जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो गाजीपुर की तरफ आ रही थी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।