
Varanasi: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताजनो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और आंदोलन को धार दी।
बताते चलें कि जमीन के मामले में सुनवाई के दौरान जज से कहासुनी हुई और जज कमरे में चले गए लेकिन अधिवक्ता नहीं हटे तो वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें हटाया। आरोप है कि वकीलों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, कुर्सियां फेंकी गई जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए।
इस मामले में जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से की गई है और जज के ट्रांसफर की मांग की है इसके साथ ही सभी अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना समर्थन दिया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।