Business

राजातालाब राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन
Business

राजातालाब राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

राजातालाब: राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी परिसर में शुक्रवार को प्राचार्य डॉक्टर संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो बृज किशोर त्रिपाठी प्राचार्य (राजकीय महिला महाविद्यालय) बीएलडब्लू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। बता दें की, राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी परिसर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी व ऊंची कूद, भाला, गोला प्रक्षेपण सहित विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। वहीँ कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रो बृज किशोर त्रिपाठी ने प्रतिभागी छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के संपूर्...
सोनभद्र: ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर के दुकान से चोरों ने 50 हजार के चांदी के बने सामानों पर फेरा हाथ
Business

सोनभद्र: ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर के दुकान से चोरों ने 50 हजार के चांदी के बने सामानों पर फेरा हाथ

सोनभद्र: ओबरा नगर के कमला पेट्रोल पंप के पास ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर के दुकान से चोरों ने 50 हजार के चांदी के बने सामानों पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार का कहना है कि चोरों द्वारा रात के 2:00 से 3:00 के बीच में चोरी की घटना को अंजाम दिया पहले चोरों ने मकान के आगे के दरवाजे को पीछे से बंद कर दिया फिर शटर तोड़ने का प्रयास किया। दुकान का शटर तोड़ने के दौरान जब आवाज़ मकान मालिक द्वारा सुनी गई तो वह फौरन दौड़कर बाहर की तरफ निकलने का प्रयास करने लगे लेकिन आगे का दरवाजा चोरों द्वारा बंद किया गया था तो वह निकलने में असफल रहे। फिर मकान मालिक द्वारा घर के अंदर से ही जोर-जोर से आवाज लगाने पर चोरों द्वारा 50 हजार के चांदी के चीजों पर हाथ साफ कर फरार हो गये। जब इस घटना की जानकारी दुकान के मालिक को 5:00 बजे भोर में जब हुई तो दुकान का मालिक भागते हुए अपनी दुकान के पास आय...
वाराणसी: अंडर 14 वालीबाल स्पर्धा में यूपी से बालकों और बंगाल से बालिकाओं की टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन
Business, National, Sports, TOP NEWS, VARANASI

वाराणसी: अंडर 14 वालीबाल स्पर्धा में यूपी से बालकों और बंगाल से बालिकाओं की टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन

वाराणसी: राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता (अंडर-14) में यूपी के बालकों ने चैंपियन का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। शनिवार को बीएचयू के एंफोथिएटर मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में उसने राजस्थान को 3-0 से आसानी से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग की चैंपियन पश्चिम बंगाल की टीम रही। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने हरियाणा 3-2 को हराया। कोर्ट संख्या दो पर हुए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शुरू से अपना दबदबा कायम रखा। पूरे प्रतियोगिता के दौरान जिस तरह का आक्रामक खेल दिखाया था वैसा ही फाइनल में देखने को मिला। टीम के खिलाड़ी तालमेल के साथ खेलते हुए अंक हासिल कोर्ट संख्या एक पर हुए मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी जोरदार शुरुआत की और उत्तर प्रदेश को पांच प्वाइंट से पीछे कर दिया। इसके उत्तर प्रदेश के ...
नौगढ़ में यूपी ग्रामीण खेल कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन, बालक- बालिकाओं ने दिखाया दमखम, सपा नेता अनिल यदुवंशी ने दिए प्रमाण पत्र
Business, Purvanchal

नौगढ़ में यूपी ग्रामीण खेल कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन, बालक- बालिकाओं ने दिखाया दमखम, सपा नेता अनिल यदुवंशी ने दिए प्रमाण पत्र

नौगढ़: भेड़ा फॉर्म ग्राउंड नौगढ़ में यूपी ग्रामीण खेल कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सपा युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी द्वारा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ में STM कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी ने प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला। सपा नेता ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस युवाओं को सही दिशा निर्देश की जरूरत है। वहीँ संचालन अजय जी तथा सुहेल खान जी के द्वारा किया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया गया। इस मौके पर एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अमित कुमार co नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन 3 वर्ग में किया गया। सब जूनियर व...
मानवाधिकार दिवस पर पुलिस बल को दिलाई गई शपथ, मानवाधिकारों की रक्षा लिए परिचर्चा आयोजित
Business, VARANASI

मानवाधिकार दिवस पर पुलिस बल को दिलाई गई शपथ, मानवाधिकारों की रक्षा लिए परिचर्चा आयोजित

वाराणसी: यातायात पुलिस लाइंस परिसर में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी ने समाज में मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस बल को मानवाधिकारों की रक्षा और सम्मान की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात मानवाधिकारों के महत्व पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता और उनके संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई।...
महाकुंभ के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, पुलिस कमिश्नर ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की बनाई रणनीति
Business, VARANASI

महाकुंभ के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, पुलिस कमिश्नर ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की बनाई रणनीति

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आगामी महाकुंभ 2025 के मद्देनजर सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना महाकुंभ 2025 में वाराणसी में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी योजना तैयार कर समयबद्ध तरीके से लागू करने पर जोर दिया गया। पर्यटक पुलिस करेगी गाइड का कार्य महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की ...
वाराणसी: सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति-2024’ का सफल आयोजन
Business

वाराणसी: सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति-2024’ का सफल आयोजन

वाराणसी: सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में वार्षिकोत्सव 'अभिव्यक्ति-2024' का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ श्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ व निदेशक, ओपल हॉस्पिटल "डॉक्टर पूनम राय" तथा बतौर विशिष्ट अतिथि लिटिल पलावर हाउस स्कूल की निदेशक "अदिति गुलाटी" साथ ही स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर 'सुषमा घिल्डियाल सहित स्कूल बोर्ड के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्र 'महामना" पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं महीयसी डॉक्टर एनी बेसेंट जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। ईशावास्योपनिषद के मंत्रोचारण के पश्चात प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता जी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, साथ ही 'अभिव्यक्ति-2024 के सफल आयोजन के लिए छात्राओं एवं शिक्षकगण ...
यूपी: बेगानी शादी में खाना खाने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल
Business

यूपी: बेगानी शादी में खाना खाने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल

यूपी: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र बिन बुलाए बाबूगंज स्थित एक मैरिज लान में आयी बारात में पहुंच गये। पहले खाना खाया फिर महिलाओं के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। बारातियो ने जब छात्रों का विरोध किया तो उस समय लौट गये। मगर कुछ देर बाद 30 से 40 की संख्या में फिर छात्र आये और जमकर बवाल मचाया। बारातियों के साथ मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ किया। सड़क पर दहशत फैलाने के लुए सुतली बम भी चलाया। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से छात्रों को काबू में कर माहौल को शांत किया।...
वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया समापक धनराशि
Business

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया समापक धनराशि

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सेवानिवृत होने वाले विभिन्न विभागों से एक अधिकारी और 08 कर्मचारियों सहित कुल 09 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में उनके समापक धनराशि कुल चार करोड़ उन्नचास लाख पैसठ हजार छ: सौ सत्तहतर रूपये (रु 4,49,65,677) का भुगतान किया गया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तृतीय, सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर सहायक कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज भारतीय रेलवे पर जो भी कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। उनमें रेलवे कर्मचारियों का महत्वपूर्ण भूमिका है। सेवानिर्वृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम यो...
लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता से हरियाणा ले जा रहे प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली, पांच गिरफ्तार 
Business

लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता से हरियाणा ले जा रहे प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली, पांच गिरफ्तार 

वाराणसी: लंका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की बड़ी खेप पकड़ी। तस्कर करीब नौ लाख की मछली लेकर कोलकाता से हरियाणा जा रहे थे। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की देखरेख में मछलियों को जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर जमीन के अंदर गड़वाया गया। स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक मानी जाने वाली थाई मांगुर को पालना और बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।  पिछले 26 नवंबर को लंका एसओ शिवाकांत मिश्रा और रमना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक पकड़ा था। उस पर भारी मात्रा में मछलियां लदी थीं। मछलियां कोलकाता से हरियाणा ले जाई जा रही थीं। पुलिस ने संदिग्ध मछलियों की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। वहां से इस बात की पुष्टि हुई कि बरामद मछली प्रतिबंधित थाई मांगुर है। इस पर पुलिस और मत्स्य पालन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की।  पकड़े गए पांचों आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई क...