आदर्श शिक्षक भाई जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता: विनोद राय
राजातालाब: आराजी लाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में स्कूल चलो अभियान व प्रवेशोत्सव का शुभारंभ तथा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद विनोद राय तथा विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलंकर किया।
विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित अन्य सभी शिक्षकों ने 40 वर्षों की शानदार सेवा के पश्चात सेवानिवृत होने पर आदर्श शिक्षक रहे अरविंद सिंह भाई जी को माल्यार्पण व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए भावपूर्ण विदाई दी।
मुख्य अतिथि विनोद राय ने सराहना करते हुए कहा कि भाई जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्...