
गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम सभा में बौद्ध महिला कल्याण संस्थान के तत्वधान में भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम और स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गोविंदपुर ग्राम सभा के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करना और जिले के अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं में हो रहे बिचौलियों द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के समाज कल्याण अधिकारी राम रंगना यादव और मुख्य अतिथि पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने फीता काट करके किया वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा और अध्यक्षों द्वारा मुख्य अतिथि और गांव की सक्रिय समाजसेवी सक्रिय महिलाओं को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह दे करके सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटन करता के रूप में गाजीपुर समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के द्वारा जितने भी सरकारी योजनाएं होती हैं। उनमें क्या-क्या जरूरी कागजात और क्या-क्या समस्याएं आती हैं।
पूरी समस्याओं को बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीं इसी क्रम में पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य द्वारा जो भी सरकारी सेवाएं होती हैं ।सब के सब ऑनलाइन हो चुकी है। और गोविंदपुर में कहीं भी सरकारी सीएससी नहीं होने की वजह से समस्याएं आ रही है।
इसलिए उन्होंने घोषणा किया कि 1 महीने के अंदर ही गोविंदपुर में प्राथमिक विद्यालय या नागा बाबा मंदिर के प्रांगण में सरकारी सीएससी की व्यवस्था कर दी जाएगी और जो भी गांव के लोगों को सीएससी में खर्च करना पड़ता था सब कुछ फ्री सुविधा मिलेगी।
इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो लोगों का इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगा करके स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान गोविंदपुर , कीरत, बरही, नसरतपुर, हैदरगंज अन्य कई गांव के महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों का शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान जरूरतमंदों को चश्मा, दवा और अन्य प्रकार की जांच फ्री में की गई से इस कार्यक्रम के आयोजक, संस्था के संस्थापक राजकुमार ने कहा कि जब-जब इस गांव की जरूरत पड़ेगी हम हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायती राज अधिकारी गाजीपुर अंशुल मौर्य, समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर राम नगीना यादव, अध्यक्ष राजकुमार यादव, समाजसेवियों के क्रम में हिमांशु मोर्य, एडवोकेट प्रदीप मद्धेशिया, मुनेश्वर सागर, राम अवतार मौर्य, वह क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।