
वाराणसी: ओम योग फिटनेस सेंटर द्वारा मड़वाड़ीह स्थित स्वीट होम बिल्डिंग में निःशुल्क तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया , जो 3 से 5 अप्रैल तक चला। जिसमें आस-पास के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों से असाध्य रोगी काफी संख्या में आए। जिन्हें रोग से सम्बंधित नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। ऐसे में फ्री दवा और सेवा पाकर लोगों ने शिविर की काफी सराहना की।
इस आयोजन में योगाचार्य अजय पाल, योगाचार्य नरेंद्र एवं रोगियों का वेद देव शरन द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया। शिविर में आए लोगों को स्वस्थ रहने एवं खान-पान के बारे में नरेंद्र पाल द्वारा बताया गया।
इस मौके पर शिविर के संयोजक एसपी सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अखिलेश, आनंद, दीपक, देवाशीष, हर्ष, बहन लालशा व अंजू का सहयोग रहा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।