
वाराणसी: कोरौत में शक्ति माता और गजाधर वीर बाबा के भव्य श्रृंगार का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें रजनीश मुनि महाराज गुरुजी, पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव, नेता अमरदेव यादव, पूर्व प्रधान राजनाथ यादव, तेजू यादव, सुशील यादव, वर्तमान प्रधान कमल यादव, आशीष मौर्य, इंजीनियर जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पूर्व प्रधान राहुल मौर्य और कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान सभी सम्मानित अतिथियों को वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, जो आयोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस भव्य कार्यक्रम में सामूहिकता और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।