गाजीपुर। महापर्व डाला छठ के आगमन में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में गाजीपुर नगर के गंगा घाटों पर सफाई अभियान जोर-शोर से जारी है। बाढ़ के दौरान घाटों पर जमा हुई मोटी मिट्टी की परत हटाने के लिए नगर पंचायत कर्मी और स्थानीय युवा मिलकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

घाटों पर दिन-रात चल रहा सफाई अभियान
नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट, पक्का घाट, संगत घाट, महावीर घाट, राम घाट और रंगमहल घाट सहित प्रमुख स्थलों पर सफाई अभियान लगातार चल रहा है। कई जगहों पर 3 से 4 फीट तक मिट्टी की मोटी चादर जमी हुई है, जिसे हटाने में काफी समय और मेहनत लग रही है।
नगर पंचायत कर्मी और मेहतनी क्षेत्र के युवा फावड़ा-कुदाल लेकर सुबह से लेकर रात 10 बजे तक सफाई कार्य में जुटे रहते हैं। उनका उद्देश्य है कि छठ पर्व से पहले घाट पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित बन जाएं।
बूढ़ेनाथ घाट पर गंगा सेवा समिति की सक्रियता
बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर गंगा सेवा समिति और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से सफाई का काम किया जा रहा है। गुरुवार को भी कर्मी और युवा बारी-बारी से काम करते रहे और रात 8 बजे तक सफाई अभियान जारी रहा। सफाई के बाद सभी को समिति की ओर से नाश्ता भी कराया गया, जिससे उनके उत्साह में और बढ़ोतरी हुई।
युवाओं का जज़्बा बना मिसाल
स्थानीय युवाओं ने बताया कि गंगा घाट सिर्फ पूजा का स्थल नहीं, बल्कि गाजीपुर की पहचान हैं। छठ जैसे पावन पर्व पर घाटों का स्वच्छ होना हर नागरिक का कर्तव्य है। “हम सबकी कोशिश है कि इस बार गाजीपुर के घाट पहले से ज्यादा स्वच्छ और सुंदर दिखें, ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो।” — एक स्वयंसेवक ने बताया।
नगर पंचायत ने जताया आभार
नगर पंचायत अधिकारियों ने सफाई कार्य में जुटे युवाओं की सराहना की और कहा कि सभी घाटों को जल्द ही पूर्ण रूप से तैयार कर दिया जाएगा ताकि छठव्रती निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव







