गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (DL12CR3349) रेलिंग तोड़कर खाई में जा गिरी, लेकिन गनीमत रही कि सभी सात यात्री बाल-बाल बच गए।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो दिल्ली से बिहार डाला छठ पर्व मनाने जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे, वाहन जब हैदरिया स्थित चैनल नंबर 340.100 किमी के पास पहुँचा, तभी तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठा और एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, वहीं आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर मौके पर दौड़ पड़े और सभी को बाहर निकालने में मदद की।
सात लोग सवार, सभी की जान बची
स्कार्पियो में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें मंगल कुमार, पुत्र त्रिभुनंदन कुमार (32), निवासी कुड़वासा थाना बल्दौर, जिला खगड़िया (बिहार), गौतम ठाकुर, पुत्र त्रिभुनंदन (40), निवासी कुड़वासा, बल्दौर, खगड़िया, प्रमोद कुमार, पुत्र श्री सुमन कुमार गुप्ता (35), स्कॉर्पियो चालक, सहित अन्य चार लोग मौजूद थे। हादसे में केवल एक महिला को मामूली चोटें आईं, जिसे सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजा गया है।
यूपीडा टीम ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की सहायता गाड़ी और मच्छटी चौकी इंचार्ज श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। यूपीडा आजमगढ़ सर्किल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने बताया “तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, केवल एक महिला को चोटें आई हैं।”
स्थानीयों ने जताई चिंता, रफ्तार पर लगाम की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई वाहन अनियंत्रित होकर फिसल चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









