सुल्तानपुर: लंभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया पोस्ट अर्जुनपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के बगल जंगली पेड़ पर एक विशालकाय अजगर को लिपटा हुआ देखा। अचानक अजगर को देख ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गए और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
समाजसेवी काकू यादव ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। अजगर के पेड़ पर लिपटे होने से गांव में दहशत और जिज्ञासा का माहौल बन गया। स्थानीय लोग सुरक्षित दूरी बनाकर अजगर को देखने में जुट गए।
इस घटना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच रही है और वन विभाग को भी सूचना दी जा रही है। वन विभाग की टीम के आने के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा। गांव में अचानक अजगर दिखाई देने की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी और भय का माहौल पैदा कर दिया है।









