वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के ठठरा गांव के पास शुक्रवार रात सहज जन सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात सामने आई है। सूचना के बाद एसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच में जुटी हुई है।
ठठरा गांव निवासी अवधेश कुमार का सहज जन सेवा केंद्र नयेपुर में स्थित है। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह केंद्र बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में घर से थोड़ी दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका। बदमाशों ने असलहा दिखाते हुए अवधेश का बैग लूट लिया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद थे। वारदात के बाद वारदात कुआर की ओर फरार हो गए।
घटना से भयभीत अवधेश ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया, जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अवधेश ने उन्हें लूट की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रवि प्रकाश सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि केंद्र का देर रात तक खुला रहना और लूट का घर के पास होना संदेह पैदा करता है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।