Search
Close this search box.

वाराणसी: कश्मीर में आतंकी हमले पर यूथ कांग्रेस में आक्रोश, PM मोदी के होर्डिंग पर पोती कालिख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 27 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन कर आतंकी हमले में मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आतंकी हमले पर का विरोध किया।

इस दौरान आतंकी हमले का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराते हुए सड़क किनारे लगे पीएम नरेंद्र मोदी के होर्डिंग पर कालिख पोत दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की काफी आलोचना शुरू हो गई। दूसरी ओर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि आतंकी हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को देने के बजाए बीजेपी देश के मुसलमानों को बता रही है।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि कश्मीर में जो घटना हुई है उसका जिम्मेदार केंद्र सरकार है, देश की सुरक्षा के बजट में कटौती कर दिया गया। मंगलवार को हुए आतंकी घटना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, इसलिए कालिख पोती गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले को बीच सड़क फूंक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की।

वहीं, आतंकी हमले को देखते हुए वाराणसी में सुरखा एजेंसियां अलर्ट पर है। वाराणसी के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर तमाम संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है। कैंट रेलवे स्टेशन पर देर रात से ही जीआरपी और आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने सघन चेकिंग किया। यात्रियों से अपील किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु दिखने पर तत्काल सूचना दें।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें