
मिर्जापुर: नगर में रामनवमी का जुलूस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाला गया। शहर की सड़कें भगवा ध्वजाओं और राम भक्तों की जयकारों से गुंजायमान हो उठीं। सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम विभिन्न मंदिरों में एकत्रित होना शुरू हो गया था। विशेष पूजा-अर्चना और आरती के बाद, भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की सजी हुई आकर्षक झांकियां जुलूस में शामिल हुईं।
पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते भक्त पूरे उत्साह में नजर आए। जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ गुजरा, जहाँ सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान राम का स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल और फलाहार की व्यवस्था की गई थी।
सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जुलूस को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
वहीं शाम से रात्रि तक चले इस भव्य जुलूस में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और भगवान राम के प्रति अपनी अटूट आस्था का प्रदर्शन किया। रामनवमी का यह जुलूस एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक एकता का प्रतीक बना।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।